स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को झंडात्तोलन में शामिल करने की मांग
सीवान में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय पर एक बैठक हुई, जिसमें आगामी 26 जनवरी के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की तैयारी पर चर्चा की गई। जिला प्रवक्ता ने स्वतंत्रता सेनानियों के उतराधिकारियों को...
सीवान, हिप्र। शहर के निराला नगर स्थित बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय पर कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह की उपस्थिति में एक शुक्रवार को हुई। इसमें जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने कहा कि आगामी 26 जनवरी की प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर बुद्धिजीवी वर्ग, भिन्न भिन्न स्तर के समाज सेवियों को आमंत्रित किया जाता है। देश की आज़ादी में शामिल स्वतंत्रता सेनानी जिनका निधन हो गया। राज्य सरकार से लेकर राष्ट्रपति के द्वारा सम्मान मिला। जिला प्रशासन के द्वारा उनके उतराधिकारियों को भी राष्ट्रीय झंडोतोलन में आमंत्रित किया जाना चाहिए। समिति द्वारा तैयार कार्ययोजना में विशेष रूप से उन्हें शामिल किया जाना चाहिए। प्रखंड स्तर से जिला स्तर तक लगभग दर्जनों स्वतंत्रता सेनानी इस जिले में अपनी उपस्थिति स्वतंत्रता आंदोलन में दर्ज कराई है। ऐसे में उनके उतराधिकारियों को भी खास तौर से बंगरा महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित करने का किया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।