लोक अदालत की सफलता को लेकर प्राधिकार के सचिव ने की बैठक
सीवान, विधि संवाददाता। व्यवहार न्यायालय सीवान परिसर में मध्यस्थता केन्द्र के सभा कक्ष में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर 2024 की तैयारी को लेकर जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी की बैठक जिला...
सीवान, विधि संवाददाता। व्यवहार न्यायालय सीवान परिसर में मध्यस्थता केन्द्र के सभा कक्ष में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर 2024 की तैयारी को लेकर जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी की बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला प्राधिकरण डॉ. राकेश कुमार सिंह प्रथम की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीवान के सचिव सुनील कुमार सिंह समेत विभिन्न विभागों के बहुत से पदाधिकारीगण मौजूद रहे। सुनील कुमार सिंह ने आए हुए सभी पदाधिकारी को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देने का निर्देश दिया। जिले में कार्यरत विभागों के उपस्थित पदाधिकारियों से उनके विभागों में लंबित सुलहनीय मामलों के ज्यादा से ज्यादा पक्षकारों को सूचित करने को कहा गया, ताकि 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन हो सके। वहीं अपने-अपने विभाग से संबंधित मुकदमों के निपटारा के लिए सहयोग करने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, नगर परिषद के ईओ अरविन्द कुमार सिंह, संजय कुमार श्रम अधीक्षक, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, राकेश कुमार रंजन एसडीपीओ महाराजगंज, रवि प्रकाश रघुनाथपुर, अजय कुमार बीएसएनल, राहुल कुमार सिंह सीपीसी सेल, पवन कुमार ओझा पुलिस निरीक्षक, अजीत चौहान सीडीपीओ, कृष्णानंद राय समेत एडवोकेट गणेश राम उर्फ ज्ञानरत्न आदि मौजूद रहे। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने हर तरह से आयोग करके 14 दिसंबर 2024 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपने-अपने विभाग का महत्वपूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।