Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPower Supply Disruption in Mairwa Transformer Upgrade to Improve Electricity Service
मैरवा में ट्रासफार्मर बदलने को लेकर दिन में छह घंटे गायब रही बिजली
मैरवा में पावर सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर बदलने के कारण छह घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही। गर्मी में पावर कट के कारण लोग परेशान रहे। नए 30 मेगावाट ट्रांसफार्मर के लगने से चार फिडर में बिजली की सप्लाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 7 April 2025 07:42 PM

मैरवा। एक संवाददाता। पावर सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर दिन में छह घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही।हालाकिं गर्मी के बीच दिन में पावर कट होने से आम लोग परेशान रहे। पावर सब स्टेशन में तीस मेगावाट का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। पहले सब स्टेशन में 25 मेगावाट का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। गर्मी में ओवरलोड़ की स्थिति में सुचारू रूप से सप्लाई को लेकर बिजली कंपनी पावर सब स्टेशन का लोड बढ़ा रही है। बिजली का ट्रासफार्मर बदले जाने से क्षेत्र के चार फिडर में सप्लाई पहले से बेहतर हो सकेगी। बिजली की कटौती कम हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।