लगन शुरू होते ही बाजार में बढ़ी भीड़
छठ पूजा के बाद हसनपुरा में मांगलिक कार्यों में तेजी आई है। बाजारों में शादी के सामान की बिक्री बढ़ी है। लोग रिंग सेरेमनी और शादियों की तैयारी कर रहे हैं। नवंबर और दिसंबर में कई शुभ मुहूर्त होने के...
हसनपुरा, एक संवाददाता। छठ पूजा बीतते ही मांगलिक कार्यों में काफी तेजी आई है। जहां हसनपुरा के विभिन्न बाजारों में लोग मांगलिक कार्यों की खरीदारी करने आ रहे हैं। इन बाजारों में हसनपुरा, अरंडा गोलाबाजार, उसरी बाजार के मांगलिक से संबंधित दुकानों पर भारी भींड उमड़ रही है। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र व नगर पंचायत के इलाकों में जिस परिवार में मांगलिक कार्य हो रहे हैं, उस परिवारों में चहल-पहल काफी बढ़ गई है। बता दें कि चार महीने बाद से खासकर मांगलिक कार्यक्रम में शुभ मुहूर्त शुरू हो चुका है। कोई परिवार मंदिर तो कोई नए होटलों में अपने पुत्र पुत्रियों के रिंग सेरेमनी करवाने में लग गए हैं। तो वहीं कोई शादी विवाह के कार्यक्रम में व्यस्त दिख रहा है। बता दें कि सभी धर्मों में मांगलिक कार्य बढ़ गए हैं। वहीं 13 नवंबर को मांगलिक कार्य देखा गया। जहां तहां होटल-लॉज और बैंड-बाजा के अलावा खाना बनाने वाले भी काफी व्यस्त हो गए हैं। वहीं रेडीमेड कपड़े, जड़ी रहित साड़ियां, लहंगा-शेरवानी के अलावा फैशन वाले कपड़े की खरीद काफी बढ़ी हुई है। कम लग्न और ज्यादा मांग के कारण व्यवसायी भी उत्साहित हैं। मौर, सिंहोरा, पगड़ी, वरमाला बेचने वाले दुकानों पर अत्यधिक भींड दिख रही है। नगर पंचायत हसनपुरा के उसरी अरंडा निवासी वरुण पाठक ने बताया कि नवंबर और दिसंबर के 60 दिनों में शादी-विवाह के कई मुहूर्त हैं। जिसमें मात्र आठ मुहूर्त ही उत्तम हैं। जबकि वर्ष 2025 के जनवरी, फरवरी और मार्च माह मिलाकर पांच माह में कुल 34 लग्न मुहूर्त उत्तम हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन महीनों में है शादी के लग्न नवम्बर- 17, 22, 24 , दिसम्बर माह में 2, 4, 9, 10, 15 जनवरी माह में 16, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26 फरवरी माह में 2, 3, 6, 7, 8, 13, 14, 15, 18, 20, 22, 24, 25 तथा मार्च माह में 2, 6, 7, 12, 14 तिथि शामिल हैं। वहीं मुस्लिमों में भी काफी शादी विवाह की तैयारी अपने शुभ मुहूर्त तिथि पर होती दिख रही है। सुबह से ही बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। इस बार शादी-विवाह के सामानों की बिक्री परवान चढ़ी हुई है। वैवाहिक बंधन में बंधने वाले जोड़े के लिए हर तरह की शेरवानी और कढ़ाईदार रंग-बिरंगे लहंगा के अलावे कई डिजाइनों में ज्वेलरी से दुकानें सज गयी हैं। शादी विवाह का मुहूर्त होने के चलते हलुवाई, वाहन, पंडाल सहित अन्य की बुकिंग पहले से ही पूरी कर ली गयी है। इसके अलावा अन्य खरीदारी व बुकिंग को ले भाग-दौड़ शुरू हो गयी है। वहीं वर पक्ष के लोग बैंड-बाजा, वाहन, हलवाई की बुकिंग के लिए पड़ोसी राज्य यूपी की भी दौड़ लगा रहे हैं। रेडिमेड कपड़े, जड़ी रहित साड़ियां, लहंगा-शेरवानी, उलेन कपड़े के अलावा सर्राफा बाजार में भी खरीद-फरोख्त चल रहा है। कम लग्न और ज्यादा मांग के कारण व्यवसायी भी उत्साहित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।