सीवान का एयर क्वालिटी इंडेक्स 242 तक पहुंचा
जिले में हवा की क्वालिटी बेहद खराब हो गई है। रघुनाथपुर में रविवार को एक्यूआई 242 रिकॉर्ड किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, यह स्तर विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक है। पराली जलाने, निर्माण...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 11 Nov 2024 11:57 AM
Share
जिले में हवा की क्वालिटी खराब हो चली है। रविवार को शहर की कौन कहे रघुनाथपुर ऐसे ग्रामीण क्षेत्र में हवा की क्वालिटी (एक्यूआई) 242 रिकॉर्ड किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, इस स्तर की हवा में सांस लेने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह हवा बेहद खतरनाक हो सकती है। ऐसे में इन्हें बचकर रहने की जरूरत है। हवा का स्तर खराब होने की कई वजहें बताई जा रही है। इसमें किसानों द्वारा पराली जलाने, हवा के नहीं चलने, निर्माण कार्यों एवं गाड़ियों के चलने से से उड़ रहे धूलकण आदि शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।