Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानPolio Vaccination Campaign in Siwan 154 398 Children Immunized

दो दिनों में 1 . 54 लाख बच्चों को पिलायी गयी पोलियो की दवा

सीवान जिले में दो दिनों में 1 लाख 54 हजार 398 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। यह पल्स पोलियो अभियान 5 दिनों तक चलेगा, जिसमें 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दवा दी जाएगी। कुल 4 लाख 8 हजार 533 बच्चों को दवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 20 Nov 2024 06:39 PM
share Share

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में दो दिनों के भीतर कुल 1 लाख 54 हजार 398 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी। वहीं, शेष बचे बच्चों को भी दवा पिलाने का अभियान जारी है। पांच दिनों तक चलने वाले इस पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत रविवार को की गयी थी। अभियान के दौरान शून्य से लेकर पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। बताया जाता है कि पहले पांच दिन टीकाकर्मियों द्वारा लक्षित बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाने का काम किया जाएगा। जबकि 23 नवंबर को छूटे हुए बच्चों को दवा दी खुराक पिलाई जाएगी। जिले में कुल चार लाख 8 हजार 533 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान लक्षित कुल पांच लाख 39 हजार 970 घरों का भ्रमण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चौक- चौराहों पर कुल 148 ट्रांजिट टीम लगाई गई है। साथ ही साथ 35 मोबाइल टीम भी कार्य करेंगी ताकि कोई बच्चा प्रतिरक्षित होने से वंचित न रह सके। क्या कहते हैं प्रतिरक्षण पदाधिकारी प्रतिरक्षण डॉक्टर अरविन्द कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले के शून्य से लेकर पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जानी है। अभियान के दौरान कोशिश है कि शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाए। कहां कितने बच्चों ने पी है दवा मिले एक आंकड़े के अनुसार बीते दो दिनों में आंदर में 4466, बड़हरिया में 13906, बसंतपुर में 4249, भगवानपुर में 12907, दरौली में 8766, दरौंदा में 6401, गोरेयाकोठी में 14472, गुठनी में 5476, हसनपुरा में 4735, हुसैनगंज में 8502 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी। वहीं, जीरादेई में 6663, लकड़ी नबीगंज में 7000, महाराजगंज में 8649, मैरवा में 5422, नौतन में 3969, पचरूखी में 9259, रघुनाथपुर में 7326, सिसवन में 7480, सीवान सदर में 9156 व सीवान अर्बन में 5594 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें