Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानPolice Uncover Chandan Kushwaha Murder Case in Siwan Arrest Three Suspects

गुठनी के चंदन हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

गुठनी थाना क्षेत्र के बरपलिया गांव में 13 नवंबर को चंदन कुशवाहा की गोली मारकर हत्या के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास पिस्टल, कारतूस और मादक पदार्थ मिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 22 Nov 2024 03:41 PM
share Share

गुठनी/सीवान, एक संवाददाता। जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बरपलिया गांव में 13 नवंबर को चंदन कुशवाहा की गोली मारकर हत्या मामले का खुलासा करने का दावा जिला पुलिस कप्तान ने किया है। इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पिस्टल, कारतूस ओर मादक पदार्थ भी बराद किया गया है। इन युवकों को पकड़ा गया एसपी अमितेश कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि दरौली मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को रोका गया। उनकी पहचान दरौली थाना क्षेत्र के सरना मठिया गांव निवासी विश्वकर्मा कुमार गोंड और एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा गांव निवासी राहुल यादव व यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर ताड़ी गांव निवासी प्रिन्स कुमार यादव के रूप में हुई है। इन युवकों की तलाश में अभी चल रही है छापेमारी एसपी ने बताया कि घटना में शामिल बलिया जिले के सुल्तानपुर बांसडीह निवासी सन्नी सिंह, असांव थाना क्षेत्र के छीतनपुर गांव निवासी कृष्णा सिंह, दरौली थाना क्षेत्र के बलुआ मठिया निवासी चंदन यादव घटना के बाद से फरार चल रहे हैं। पुलिस ने तलाशी के दौरान गिरफ्तार युवकों के पास से एमएम का पिस्टल, पांच गोली, स्मैक 50 पुड़िया (41) ग्राम, दो मोबाइ और दो बाइक बरामद किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि बरपलिया गांव में चंदन कुशवाहा की हुई हत्या में भी ये दोनों अपाची बाइक से थे। ठेकेदार से हुई मोटरसाइकिल लूटकांड का भी खुलासा थाना क्षेत्र के बौड़ी गांव के समीप 9 नम्बर की रात में दरौली थाना क्षेत्र के उकेरेडा गांव निवासी प्रशांत कुमार द्विवेदी से बाइक, मोबाइल, पैसा की लूट हुई थी। इस कांड का भी पुलिस ने खुलासा किया है। पीड़ित की बाइक बरामद कर ली गई है। घटना में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अलग से एफआईआर दर्ज की है। घटना में शामिल अपराधियों से लगातार पूछताछ की गई है। हत्या कर भागने के दौरान भी दरौली से लूटी थी बाइक दरौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मणचक गांव में हुई बाइक लूट मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि गुठनी में चंदन कुशवाहा की गोली मारकर हत्या करके ये दोनों मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद इन्होंने दरौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मणचक गांव से बाइक लूट को अंजाम दिया था। पुलिस अन्य मामलों के बारे में भी इनसे लगातार पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें