Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Seizes Truck Loaded with Liquor in Guthni Arrests Driver and Identifies Accomplices

शराब बरामदगी मामले में बीडीसी समेत अन्य पर प्राथमिकी

गुठनी में पुलिस ने जतौर बाजार के पास एक भारी मात्रा में शराब लदी ट्रक को बरामद किया और चालक को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि शराब तस्करी में बीडीसी मनोज पांडेय और मंटू तिवारी शामिल हैं। एसडीपीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 26 April 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on
शराब बरामदगी मामले में बीडीसी समेत अन्य पर  प्राथमिकी

गुठनी, एक संवाददाता। गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर स्थित जतौर बाजार के समीप पुलिस ने सोमवार की देर शाम भारी मात्रा में लदी ट्रक को बरामद किया। वही ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा| थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करते हुये शराब तस्करों के साथ बीडीसी मनोज पांडेय तथा श्रीकरपुर गांव निवासी मंटू तिवारी को भी आरोपित किया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुऐ लिखा है कि श्रीकरपुर चेक पोस्ट तथा गुठनी थाने से शराब की खेप को पार कराने के लिये मनोज पांडेय तथा मंटू तिवारी शामिल हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर शराब के साथ गिरफ्तार सत्येंद्र यादव ने बताया कि हमारे ट्रक के साथ लाइनर के रूप में एक बोलेरो भी चल रही थी। इसमें देवरिया निवासी संजय कुमार तथा छोटू कुशवाहा ग्राम सोनारी माझवलिया (देवरिया) और मनोज यादव सेवतापुर मैरवा (सीवान) सवार थे। उसने यह भी बताया कि श्रीकरपुर चेक पोस्ट पार कराने का जिम्मा श्रीकरपुर गांव के मंटू तिवारी और गुठनी थाना पार कराने का जिम्मा खारिका टोला गांव निवासी मनोज पाण्डेय ने लिया था। जो प्रत्येक खेप में बड़ी गाड़ी का 46 हजार और छोटी गाड़ियों से 18 हजार रुपए लेते हैं। बीडीसी सदस्य मनोज पाण्डेय ने आरोपों को निराधार बताते हुए साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है। एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस गंभीरता से मामले को जांच कर रही है। जांच पड़ताल के बाद मामला साफ हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें