Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Seizes Pickup Truck Carrying Suspected PDS Grain in Badahariya

बड़हरिया में अनाज से लदे पिकअप को पकड़ा गया

बड़हरिया में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप को पकड़ा, जिसमें अनाज भरा हुआ था। पिकअप में धान, चावल और गेहूं के बोरे थे, जो संभवतः पीडीएस के थे। एमओ ने जांच की और खाद्यान्न की बारीकी से जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 5 March 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
बड़हरिया में अनाज से लदे पिकअप को पकड़ा गया

बड़हरिया, एक संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बड़हरिया- तरवारा मुख्यमार्ग के सदरपुर से करबला बाजार जाने वाली मुख्यमार्ग के करबला बाजार से पहले अनाज से भरा एक पिकअप को पकड़ लिया। गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा और एसआई जनेंद्र मंडल ने सोमवार की देर रात में पीडीएस की अनाज ले जाने के सूचना पर कार्रवाई की। बताया गया है कि पिकअप के ऊपर प्लास्टिक के बोरों में धान रखा है और उसके नीचे प्लास्टिक के बोरे में चावल और गेहूं रखा हुआ था। हालांकि, लोगों का मानना खाद्यान्न पीडीएस का हो सकता है। हालांकि, इसमें प्रखंड के किसी डीलर का नाम भी आ रहा है। पुलिस और एमओ तब्बू खातून द्वारा बरामद खाद्यान्न की जांच की जा रही है। थाना अध्यक्ष रुपेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने पत्राचार के माध्यम से एमओ तब्बू खातून को इसकी सूचना दी है। सूचना पाकर एमओ ने खुद थाने पहुंचकर पिकअप में लदे खाद्यान्न की जांच की। जांच पर एमओ ने बताया कि खाद्यान्न की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। कई डीलर के यहां खाद्यान्न की मिलान की जा रही है। स्टॉक की जांच की जा रही है जांच में जिस जनवितरण प्रणाली के दुकान से मिलान के बाद सत्य पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी करवाई करते हुए उसके लाइसेंस को रद्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इधर थाना अध्यक्ष रूपेश वर्मा ने बताया कि अभी तक एमओ ने प्राथमिकी दर्ज करने या किसी प्रकार की कार्रवाई करने का कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें