पुलिस ने मवेशी से लदे ट्रक को किया जब्त, चालक फरार
गुठनी में पुलिस ने एक मवेशी लदे ट्रक को जब्त किया, जो मैरवा की ओर जा रहा था। ट्रक में 20-25 बैल थे। पुलिस को देखकर चालक और तस्कर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पशु तस्करों का पता लगाया जा...

गुठनी, एक संवाददाता। गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर मैरवा की ओर जा रही मवेशी लदे ट्रक को पुलिस ने शनिवार की देर रात जब्त कर लिया। हालांकि पुलिस को देख कर ट्रक चालक व तस्कर भागने में सफल रहे। ट्रक में लगभग बीस से पच्चीस बैल लोड थे। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पशु तस्कर ट्रक में मवेशियों से भरा ट्रक मैरवा की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग में गश्ती तेज कर दी। पुलिस ने जतौर बाजार के समीप ट्रक को रोककर तलाशी ली तो देखा कि ट्रक में गाय व बैल रखा गया है। पुलिस के जांच में करने के दौरान चालक व पशु तस्कर फरार हो गए। वहीं पशुओं से भरे ट्रक को लाइनर की भूमिका निभा रहे उत्तर प्रदेश सरकार का बोर्ड लगा स्कार्पियो को भी पुलिस ने जप्त किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पशु तस्कर का पता लगाया जा रहा है। पशू क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात तस्करों पर पुलिस मामला दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।