Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Seizes 89 Cartons of English Liquor Worth 6 Lakhs from Scorpio in Siwan

गाड़ी से छह लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद, चालक फरार

सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस ने एक होटल के पास से स्कार्पियो गाड़ी में छिपाकर लाए गए 89 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब की अनुमानित कीमत लगभग छह लाख रुपये है। चालक मौके से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 10 March 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
गाड़ी से छह लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद, चालक फरार

सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा स्थित एक होटल के समीप शनिवार की देर रात पुलिस ने एक स्कार्पियो गाड़ी से करीब छह लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है। हालांकि, चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने कामयाब रहा। इस मामले में थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने एफआईआर दर्ज करायी है। दिए आवेदन में बताया है कि बल के साथ शनिवार की रात को गश्ती व गिरफ्तारी को लेकर छापामारी के लिए थाना से निकला था। इस दौरान करीब तीन बजे गुप्त सूचना मिली कि मैरवा की ओर से आ रही एक सफेद रंग का स्कॉर्पियो में छिपाकर भारी मात्रा में शराब लायी जा रही है और अशोका होटल के पास से टड़वा की तरफ निकलेगी। यदि फौरन जांच पड़ताल की जाती है तो शराब सहित गाड़ी को पकड़ा जा सकता है। सूचना पाकर पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए अमलोरी बाजार से निकली। इधर एएलटीएफ के पदाधिकारी अजीत कुमार भी अपने बल के साथ मौके पर पहुंच गए। टड़वा के समीप होटल के सामने मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग शुरू की गयी। तभी करीब चार बजे स्कॉर्पियो गाड़ी आते दिखायी दी। जैसे ही चालक ने सामने पुलिस की टीम को देखा कि वह गाड़ी को छोड़कर भागने लगा। काफी प्रयास के बाद भी वह हाथ नहीं लगा और अंधेरा व घना बस्ती के कारण मौके से भागने में सफल रहा। जब स्कार्पियो गाड़ी की तलाशी ली गयी तो पाया गया कि सेट व डिक्की में रखा हुआ कुल 89 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस तरह कुल शराब की मात्रा 768.960 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसका बाजार में अनुमानित कीमत करीब छह लाख रुपये बतायी जा रही है। शराब पर उत्तर में ब्रिकी अंकित है। पुलिस ने शराब और शराब ढ़ोने में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त कर थाने लायी। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है। वहीं, पुलिस भागे हुए चालक के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने एक स्कार्पियो गाड़ी से 89 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की है। शराब की कीमत करीब छह लाख के आसपास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।