Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Seize Illegal Liquor Worth 10 Lakhs During Vehicle Check in Mairwa

मैरवा में दस लाख रूपये की शराब बरामद

मैरवा में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दस लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की। पुलिस ने एक स्कार्पियो, चार बाइक और दो मोबाइल भी जब्त किए हैं। शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए हैं। पैक्स चुनाव के मद्देनजर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 29 Nov 2024 11:06 AM
share Share
Follow Us on

मैरवा, एक संवाददाता। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दस लाख रुपये मूल्य की शराब को बरामद किया। पुलिस ने एक स्कार्पियो और चार बाइक और दो मोबाइल भी जब्त किया है। वाहन चालक और शराब कारोबारी मौके से फरार हो गये। पैक्स चुनाव को लेकर शराब लाने की आशंका जताई जा रही है। शराब बरामदी होने के बाद पुलिस ने पैक्स चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में दिया सघन जांच शुरू कर दिया है। गुरूवार को छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने एक स्कार्पियो और चार बाइक पर रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब बरामद किया। पुलिस ने यह करवाई धरनी छापर चेकपोस्ट और मैदनिया झरही पुल के समीप से किया। कारोबारी पकड़े जाने को लेकर शराब रखे गये वाहन को छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने स्कार्पियो से 949 लीटर ऑफिसर च्वाइस एवं चार बाइक से 576 लीटर बंटी बबली शराब बरामद किया। पुलिस स्कार्पियो और बाइक के नम्बर प्लेट के आधार पर जांच कर रही है।पुलिस को शराब कारोबारी के दो मोबाइल मिला है। धंधेबाजों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि विशेष छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक स्कार्पियो और चार बाइक व दो स्मार्ट फोन बरामद किया है।पुलिस शराब धंधेबाजों की पहचान करने के लिए मोबाइल और गाड़ी नम्बर की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें