छह सौ लीटर अंग्रेजी शराब लदी स्कॉर्पियो के साथ चालक को पकड़ा
पचरुखी में सहायक सराय थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह स्कॉर्पियो से 600 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चालक श्याम पांडेय को पकड़ा। पुलिस को बैसाखी चौक के रास्ते शराब लदी गाड़ी की सूचना मिली थी। पकड़े गए...

पचरुखी, एक संवाददाता। सहायक सराय थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह स्कॉर्पियो पर लदी करीब 6 सौ लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चालक को पकड़ा है। पकड़ाया चालक जिले के मैरवा थाना क्षेत्र का निवासी श्याम पांडेय बताया जाता है। जिसे पूछताछ के बाद पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस को बैसाखी चौक के रास्ते भारी मात्रा में शराब लदी स्कॉर्पियो गाड़ी के गुजरने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस संदिग्ध स्कॉर्पियो के आने की गतिविधि पर नजर रखी थी। जैसे ही शराब लदी स्कॉर्पियो गाड़ी बैसाखी चौक से बसंतपुर की तरफ बढ़ी, पुलिस को देखकर चालक गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी की पीछा कर अफराद मोड़ के समीप पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस के स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी के क्रम में गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने स्कार्पियो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इधर पुलिस ने पूछताछ मिले सुराग के आधार पर उक्त मामले में संलिप्त शराब कारोबारियों के संबंध में आवश्यक जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।