Police Seize 50 Liters of Liquor from Two Bikes in Naotan One Smuggler Arrested जांच के क्रम में दो बाइकों पर लदी शराब के साथ गिरफ्तार, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Seize 50 Liters of Liquor from Two Bikes in Naotan One Smuggler Arrested

जांच के क्रम में दो बाइकों पर लदी शराब के साथ गिरफ्तार

नौतन में स्थानीय थाना पुलिस ने यूपी की ओर आ रही दो बाइकों से 50 लीटर शराब जब्त की है। पुलिस ने एक शराब तस्कर अभय कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा तस्कर भाग गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 13 May 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
 जांच के क्रम में दो बाइकों पर लदी शराब के साथ गिरफ्तार

नौतन,एक संवाददाता। स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वाहन जांच के दौरान यूपी की ओर से आ रहे दो बाइकों से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है। हांलाकि, पुलिस की इस कार्रवाई में एक शराब तस्कर पकड़ा गया। जबकि, दूसरा बाइक व शराब छोड़कर फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेमरा बुजुर्ग व मठिया मोड पर पीएसआई धीरज कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच किया जा रहा था। प्रतापपुर सेमरा बुजुर्ग मार्ग पर यूपी की ओर से बड़े ही तेजी से आ रहे एक बाइक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया।

पुलिस को सामने देख शराब तस्कर बाइक व शराब छोड़कर फरार हो गया। उधर रामपुर- शाहपुर मार्ग के मठिया मोड पर वाहन जांच के क्रम में बाइक पर लदी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली पूर्व टोला का अभय कुमार है। दोनों जब्त बाइक से 50 लीटर विदेशी शराब बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।