नाबालिक की शादी को पुलिस ने रूकवाया
बसंतपुर के वार्ड नंबर 07 की दलित बस्ती में शनिवार को एक नाबालिग लड़की की शादी को पुलिस ने रोक दिया। बारात हरियाणा से आई थी, लेकिन दुल्हन के बिना लौट गई। स्कूल के प्रधानाध्यापक की सूचना पर पुलिस मौके...

बसंतपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 07 बसंतपुर थाना क्षेत्र की दलित बस्ती में शनिवार को हो रही नाबालिक लकड़ी की शादी को पुलिस द्वारा रुकवा दिया। बारात बिना दुल्हन लिए ही वापस लौट गई। बारात हरियाणा से आयी थी। जो अगल-बगल किसी गांव में छुपे हुए थे। पुलिस की टीम व अंचल अधिकारी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच - पड़ताल की। गांव में एक नाबालिग लड़की की बारात हरियाणा से आ रही थी। इसकी सूचना जब स्कूल के प्रधानाध्यापक को मिली तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं अंचल अधिकारी को दी गई तो अंचलाधिकारी द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। बारात पर रोक लगा दी गई। तभी किसी ने फोन पर शादी होने की शिकायत थाना पुलिस व डायल 1 12 पर कर दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लड़की के परिजनों से बातचीत कर आयु के प्रमाण पत्र मांगे गए। परिजनों द्वारा दिये गये प्रमाण पत्रों के आधार पर लड़की नाबालिक थी। नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अरुण सिंह ने परिजनों को उम्र के अनुसार शादी करने की सलाह दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।