हर्ष फायरिंग को लेकर दो के खिलाफ एफआईआर
महाराजगंज के भगौछा गांव में एक जनवरी की रात छठिहार के दौरान हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पूर्व मुखिया सुनील राय और संटु कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह घटना नर्तकियों के सामने...

महाराजगंज। थाना क्षेत्र के भगौछा गांव में बीते एक जनवरी की रात छठिहार में हर्ष फायरिंग से संबंधित वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। एएसआई अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी मिलने के बाद इसकी जांच करायी गयी। पता चला कि तकीपुर के पूर्व मुखिया सुनील राय बैठे हुए हैं व संटु कुमार नाम का व्यक्ति राइफल से हवाई फायरिंग कर रहा है। अवैध रूप से हर्ष फायरिंग करना एक अपराध है। इस आरोप में पूर्व मुखिया सुनील राय व संटु कुमार को आरोपित करते हुए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है। महाराजगंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नृत्य कार्यक्रम के दिन का घटना है। जहां, नर्तकियों के सामने आरोपियों द्वारा हर्ष फायरिंग किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।