घुरघाट में पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
सिसवन में होली के दिन हुई एक युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। घायल युवक, 19 वर्षीय अरुण कुमार, को पटना ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव लेकर सिसवन थाना पहुंचे।...

सिसवन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के घुरघाट आईटीआई कॉलेज के पास होली के दिन हुई युवक की पिटाई मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पिटाई के बाद घायल युवक को इलाज के लिए पटना ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के इमादपुर बिंद टोली गांव के उमेश प्रसाद का पुत्र 19 वर्षीय अरुण कुमार है। मौत के बाद सोमवार की रात परिजन शव को लेकर सिसवन थाना पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। इस मामले में रघुनाथपुर थाने के सैचानी गांव की युवती ने एफआईआर के लिए लिखित आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि 14 मार्च को वह अरुण के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव सैचानी से इमादपुर बिंदी टोली जा रही थी। इसी दौरान घुरघाट गांव के पास बाइक पर सवार तीन युवक आए और बाइक में धक्का मार दिया। धक्का से अरुण और वह बाइक से नीचे गिर गए। तीनों युवक भी नीचे गिर गए। उन तीनों ने मिलकर अरूण की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए सीवान और पटना ले जाया गया जहां सोमवार की उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि यवती के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसमें थाना क्षेत्र के तीन युवकों को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिवार का छोटा लड़का था अरुण अरुण अपने परिवार का छोटा लड़का था। उसे दो भाई और दो बहनों है। अरुण भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई की शादी हो चुकी है। इलाज के दौरान भी युवती पटना में साथ-साथ रही व उसी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। घटना के बाद परिजन सदमे में है। परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।