Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानPolice Crack Down on 2 Million Jewelry Heist in Nautan Two Arrested

नौतन आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

नौतन बाजार में रविवार को दिनदहाड़े आभूषण दुकान से 20 लाख रुपये के आभूषण लूटे गए। पुलिस ने जांच के दौरान दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों से लूटे गए सामान, हथियार और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 24 Oct 2024 01:20 PM
share Share

नौतन/ सीवान, निज प्रतिनिधि। नौतन बाजार में रविवार को हुए दिनदहाड़े आभूषण दुकान से बीस लाख रुपये के आभूषण लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस कांड का पर्दाफाश करते हुए इससे जुड़े दो अपराधकर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। मैरवा के एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों में गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के अनिल राम व नौतन थाना क्षेत्र के बरईपट्टी निवासी मिथुन कुमार शामिल हैं। वहीं, पुलिस दोनों के पास से लूटे गए कुछ सामान, एक हथियार, गोली, एक बाइक व दो मोबाइल फोन बरामद की है। बताया गया कि लूट की इस घटना को पुलिस गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी। भागने के क्रम में अपराधियों ने दहशत फैलाने की नीयत से कई राउंड फायरिंग भी की थी। इसकारण बाजार के व्यवसायियों में भय का माहौल था। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी व एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचकर इस घटना की जानकारी ली थी। पुलिस आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज व अन्य स्त्रोतों के जरिए अपराधियों की पहचान में लगी थी। आखिरकार, अपराधियों को चिन्हित करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिल गयी। घटना से जुड़े अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है। पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है। पुलिस टीम ने इन सामग्रियों को किया बरामद - 1.पायल -9 जोड़ा 2. बचकानी पायल- 7 जोड़ा 3.नाक का कील- 20 4.ऊं का लाकेट-2 5. हनुमानी लॉकेट-1 6. देशी पिस्टल -1 7. जिन्दा गोली 8.- बाइक- 1 9. मोबाइल फोन- 2 हथियार से लैश चार अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम पुलिस की पूछताछ में आभूषण दुकानदार मनोज वर्मा ने बताया था कि मुख्य बाजार (सोना चौक) पर रविवार की दोपहर दूकान का संचालन किया जा रहा था। दूकान में पेटिंग का भी कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक हथियार से लैस बाइक सवार अपराधी दूकान पर पहुंच गए। जबतक कोई कुछ समझ पाता कि अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे दिए और सोना पुल होते हुए बलुआड गांव की तरफ निकल गये। एसपी ने बताया था कि 20 लाख रुपये के आभूषण का हुआ लूट घटना के बाद एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि दूकान से करीब 15 से 20 लाख रुपए कीमत के गहने अपराधियों ले गए हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है और जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम भी छापेमारी के लिए लगायी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें