Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Arrests Another Suspect in Poisonous Alcohol Case in Bhagwanpur Hat
जहरीली शराब कांड का एक और आरोपित गिरफ्तार
भगवानपुर हाट में अक्टूबर माह में जहरीली शराब की आपूर्ति के मामले में पुलिस ने महना गांव के छोटेलाल राम को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक 17 नामजद और 11 अप्राथमिकी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 19 Jan 2025 11:59 AM
भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के कौड़िया व अन्य गांवों में पिछले अक्टूबर माह में जहरीली शराब की आपूर्ति करने के मामले में एक और नामजद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित महना गांव का छोटेलाल राम बताया जाता है। उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया है। प्रखंड के इस चर्चित शराब कांड में 18 लोगों को नामजद आरोपित तथा 16 लोगों को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इसमें से अबतक सत्रह नामजद व ग्यारह अप्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।