हथियार व गोली के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीवान में मुफस्सिल थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक देशी पिस्टल और तीन गोली बरामद हुई हैं। ये युवक अवैध हथियार लेकर बाइक पर घूम रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई...
सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मंगलवार को जांच के दौरान हथियार व गोली के साथ दो युवकों को गिरफ्तार की है। गिरफ्तार युवक एमएच नगर थाना क्षेत्र के पियाउर निवासी अनवर आलम का 25 वर्षीय पुत्र असद आलम व नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला टोली निवासी शेख मो. अताउल्लाह का 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आरिफ अली है। पुलिस ने जांच के दौरान इनके पास से एक देशी पिस्टल व तीन गोली बरामद की है। पुलिस पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ करने में जुटी है। बताया गया है कि पुलिस की टीम संध्या गश्ती व विशेष छापामारी के लिए रात के करीब 8.15 बजे शहर के सुत्ता फैक्ट्री मोड़ के पास पहुंची थी। तभी गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए ललित बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंची कि सामने से आते दो युवक दिखायी गयी। युवकों की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी कि सभी बाइक लेकर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन बाद में पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम व पता बताया। एक की कमर से देसी पिस्टल व दूसरे की पॉकेट से गोली हुई बरामद पुलिस ने बताया है कि दोनों युवकों के पकड़े जाने के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गयी। लोगों के बीच ही दोनों युवकों की बारी-बारी से जांच पड़ताल की गयी। पड़ताल के दौरान पाया गया कि मो. आरिफ के कमर से खोसा हुआ देशी पिस्टल जबकि असद आलम के पैंट के दाहिने पॉकेट से तीन गोली बरामद की गयी। देसी पिस्टल को अनलोड करने पर इसमें से गोली बरामद नहीं की गई। पूछताछ में युवकों ने इस संबंध में वैध कागजात भी प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने इनके पास से बरामद बाइक को भी जब्त कर लिया और सभी को थाने लेकर पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।