Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Arrest Two Drunk Individuals with Alcohol Bottles Near Mandrapali Village

दो बोतल शराब के साथ नशे की हालत में कार सवार पकड़ाए, कार जब्त

पचरुखी में पुलिस ने मंदरापाली गांव के पास नहर से दो नशे में धुत व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों में मुन्ना यादव और विश्वजीत यादव शामिल हैं। इनके पास से दो बोतल शराब बरामद की गई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 4 May 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
दो बोतल शराब के साथ नशे की हालत में कार सवार पकड़ाए, कार जब्त

पचरुखी, एक संवाददाता थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मंदरापाली गांव के समीप नहर से दो बोतल शराब के साथ नशे की हालत में दो लोगों को पकड़ा है। पकड़ाए अभियुक्तों में इसी गांव का मुन्ना यादव एवं विश्वजीत यादव शामिल हैं। इन्हें शराब पीने और रखने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया। जबकि पुलिस ने कार को जप्त कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम पुलिस गस्ती के दौरान संदेश के आधार पर मंदरापाली गांव के बाहर नहर पर मौजूद कार सवारों की संदिग्ध स्थिति में जांच पड़ताल की गई।

इस दौरान पुलिस को कार में सवार दो व्यक्ति नशे की हालत में मिले। जबकि तलाशी के क्रम में कार से पुलिस ने दो बोतल शराब भी बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने कार को जप्त करते हुए दोनों सवारों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस शराब बिक्री करने वाले कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें