आभूषण व्यवसायी से हुई लूटकांड के मामले के खुलासे के करीब पहुंची पुलिस
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। आने वाले समय में सौर ऊर्जा से बड़ी मात्रा में होगी विद्युत आपूर्ति

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भगवानपुर - सोंधानी सड़क पर स्थित आभूषण के होलसेल व्यवसायी से हुई लूटकांड के मामले के खुलासे करीब पुलिस पहुंच गई है। हालांकि, अनुसंधान जारी रहने के कारण पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है। सारण पुलिस ने रविवार को स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट करने वाले गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में भेज दिया है। पुलिस को इन गिरफ्तार अपराधियों के तार भगवानपुर में स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूटकांड से जुड़े होने के सुराग मिले हैं। इससे भगवानपुर पुलिस आभूषण लूटकांड के मामले के खुलासे के करीब पहुंच गई है। सारण पुलिस की गिरफ्त में आए सात अपराधियों में भगवानपुर के आभूषण व्यवसायी छोटेलाल साह के भगिना को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे भगवानपुर के आभूषण लूटकांड के खुलासे की संभावना बढ़ गई है। पुलिस का मानना है कि भगिना हीं लूटकांड के लाइनर की भूमिका में था। इसके कारण हीं लूट की घटना को अंजाम दिया गया और सभी आसानी से बिना किसी को नुकसान पहुंचाए हवाई फायरिंग करते हुए निकल गए। वहीं पुलिस घटना के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी के हार्ड डिस्क को अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच में जुटी है। ऐसा माना जा रहा है कि सीसीटीवी के हार्डडिस्क से दुकानदार के करतूत के उजागर होने की संभावना बढ़ गई है। दुकानदार छोटेलाल साह अपने घर में हीं आभूषण दुकान खोल रखा था। इससे आस- पास के लोगों को भी जानकारी नहीं हो पा रही थी कि किस तरह का व्यवसाय हो रहा था। लोगों का मानना है कि बाजार के किसी आभूषण दुकानदार के पास शायद हीं कोई वैध कागजात हो। ग्राहक के मांगने पर दुकानदार पक्का रसीद देने से हिचकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।