पौधे हमारे जीवन के लिए सबसे अहम
युवा के लिए बोले जिला जज ऑक्सीजन का महत्व संक्रमितों के बीच देखा जा रहा है धरती के अंदर कई चीजों का भंडारण: कुमार बिहारी पांडेय फोटो संख्या- 01 कैप्शन: गुरुवार को दरौली के कर्णपुरा में पौधरोपण करते...
युवा के लिए
बोले जिला जज
ऑक्सीजन का महत्व संक्रमितों के बीच देखा जा रहा है
धरती के अंदर कई चीजों का भंडारण: कुमार बिहारी पांडेय
फोटो संख्या- 01 कैप्शन: गुरुवार को दरौली के कर्णपुरा में पौधरोपण करते जिला जज मनोज शंकर व कुमार बिहारी पांडेय।
दरौली। एक संवाददाता
प्रखंड के कर्णपुरा गांव स्थित बघौत ब्रम्हस्थान जलमहल मंदिर परिसर में गुरुवार को जिला जज मनोज शंकर ने पौधरोपण किया। इस दौरान पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है। हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए। कहा कि विद्यार्थियों को जन्मदिन, परिवार में विवाह उत्सव व अन्य आयोजनों पर भी पौधे लगाने चाहिए। कहा कि इन दिनों कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन का महत्व कोरोना संक्रमितों के बीच देखा जा रहा है। जिला जज ने लोगों से अपील किया कि कोरोना का वैक्सीन ले लें। साथ ही मास्क व समाजिक दूरी पालन करने की अपील की। वहीं जेआर कान्वेंट के निदेशक कुमार बिहारी पांडेय ने कहा कि पौधे हमारे जीवन की अमूल्य निधि है। वे पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। पौधों को उखाड़ों मत, पौधा को केवल निहारो। कहा कि धरती के अंदर कई चीजों का भंडारण है। प्रकृति से हम काफी सीख ले सकते हैं। इस दौरान लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संगीता पांडेय, अनीश पांडेय व हितेश चौबे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।