Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPeople get Kovid easily MLA

आसानी से लोगों को मिले कोविड का टिका:विधायक

फोटो संख्या-05 सोमवार को माले कार्यालय पर बैठे विधायक सत्यदेव राम व अन्य। गुठनी। प्रखंड के माले कार्यालय पर सोमवार की दोपहर माले कार्यकताओं ने मांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजन किया। अध्यक्षता विधायक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 17 May 2021 07:11 PM
share Share
Follow Us on

फोटो संख्या-05 सोमवार को माले कार्यालय पर बैठे विधायक सत्यदेव राम व अन्य।

गुठनी। प्रखंड के माले कार्यालय पर सोमवार की दोपहर माले कार्यकताओं ने मांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजन किया। अध्यक्षता विधायक सत्यदेव राम ने की। इसकी शुरुआत करते हुए माले कार्यकर्ताओं ने कोविड से हुए मौत और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उनका कहना था कि कोविड संक्रमण से हुई मौत का मृत्यु प्रमाण त्र जल्द जारी किया जाए और उनके परिजनों को मुआवजा दिया जाए। विधायक सत्यदेव राम ने राज्य सरकार से मांग किया कि सभी उम्र के लोगों को जल्द कोविड वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। उनका कहना था कि नियमित टीकाकरण से आने वाले दिनों में आम आदमी को सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से टीकाकरण में लोगों को असुविधा हो रही है। उससे इस पर दूरगामी असर पड़ सकता है। मौके पर सुरेश राम, रामा जी यादव, इन्द्रजीत कुशवाहा, अंगद पटेल, अनिल पासवान, शेषनाथ राम, मुन्ना पासवान थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें