Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानPeople dying from lack of medicine beds oxygen ventilators

दवा, बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की कमी से मर रहे लोग

बोले विधायक कोरोना मरीज के प्रति बरती जा रही है लापरवाही मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य सचिव व डीएम को पत्र लिखा सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में कोरोना महामारी की समस्या बढ़ती जा रही है। आए दिन लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 18 May 2021 07:10 PM
share Share

बोले विधायक

कोरोना मरीज के प्रति बरती जा रही है लापरवाही

मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य सचिव व डीएम को पत्र लिखा

सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता

जिले में कोरोना महामारी की समस्या बढ़ती जा रही है। आए दिन लोग कोरोना से मर रहे है। इस मुद्दे पर सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी का कहना है कि आधारभूत संचरना, बेड, दवा, ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की कमी व कोरोना मरीज के प्रति बरती जा रही लापरवाही से कोरोना के मरीज मर रहे है। विधायक ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करने के लिए उनके द्वारा विधायक निधि से दो करोड़ की राशि दी गई है। कोरोना से लड़ने के लिए आधारभूत संचरना व जीवन रक्षक दवाओं की मांग मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य सचिव व डीएम को पत्र लिखकर की गई है। कहा कि सरकार तत्काल मेरे 2 करोड़ की राशि से पूर्व में मेरी मांग में शामिल आधारभूत संरचना व दवा के अतिरिक्त सदर अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य करें। विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार आजतक जिला स्वास्थ्य विभाग को मुहैया नहीं कराई है। सदर विधायक ने कहा कि मैरवा व बड़हरिया जिला मुख्यालय से काफी दूर है, इसलिए दोनों जगहों पर कोविड डेडिकेटेड केन्द्र खोला जाए, ताकि उस इलाके के लोगों का समुचित इलाज हो सके। नगर परिषद क्षेत्र के सभी 38 वार्ड, सभी गांव व पंचायतों में विधायक ने सेनेटाजेशन कराने की मांग की। कहा कि घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगाया जाए साथ ही शिक्षकों के लिए अलग से टीकाकरण केन्द्र खोला जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें