यूपी होकर दरौली के मनियर टुकड़ा गांव आते-जाते हैं लोग
पेज चार पर बॉटम हाल ए गांव देवरिया जिले के भागलपुर, बलिया जिले के बेल्थरा रोड, सिकंदरपुर, मनियर होते हुए 120 किलोमीटर की दूरी तय गांव में आना-जाना पड़ता है किसी भी ग्रामीण ने कोरोना टेस्ट अबतक नहीं...
पेज चार पर बॉटम
हाल ए गांव
देवरिया जिले के भागलपुर, बलिया जिले के बेल्थरा रोड, सिकंदरपुर, मनियर होते हुए 120 किलोमीटर की दूरी तय गांव में आना-जाना पड़ता है
किसी भी ग्रामीण ने कोरोना टेस्ट अबतक नहीं करवाया है
गांव के लोग यूपी से बिजली की सप्लाई से बल्ब जलाते हैं
फोटो-06 कैप्शन दरौली के मनियर टुकड़ा गांव में वीरान पड़ी गली
दरौली। एक संवाददाता
जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारों... फिल्म लावारिस का यह गाना प्रखंड के कशिला पचबेनिया पंचायत के मनियर टुकड़ा गांव पर फिट बैठता है। यह गांव बिहार में होने के बाद भी बीच में सरयू की धार के चलते बिहार से भौगोलिक रूप से अलग है। यह गांव दरौली से 16 किलोमीटर दूर है। वहां जाने के लिए सरयू नदी को पार करके यूपी के बलिया जिले के खरीद, मनियर कस्बा होते हुए पहुंचना पड़ता है। नदी का जलस्तर बढ़ने से बरसात के दिनों में इस गांव में जाने के लिए दरौली से देवरिया जिले के भागलपुर, बलिया जिले के बेल्थरा रोड, सिकंदरपुर, मनियर होते हुए 120 किलोमीटर की दूरी तय कर आना-जाना पड़ता है। फलस्वरुप मनियर टुकड़ा गांव के लोग व इधर दरौली के प्रशासन, कर्मी व अन्य अधिकारी आने-जाने में कतराते हैं। मनियर टुकड़ा गांव में डेढ़ सौ घरों में लगभग नौ सौ की आबादी निवास करती है। गांव में ज्यादातर लोग मजदूर व किसान हैं। यहां सड़क, शिक्षा को छोड़ पानी, बिजली, स्वास्थ्य व रोजगार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। गांव के लोग यूपी से बिजली की सप्लाई से बल्ब जलाते हैं। इस समय जहां पूरा देश कोरोना का कहर झेल रहा है। वहीं दूसरी ओर इस गांव के लोग बुखार व खांसी से त्रस्त हैं। लेकिन किसी भी व्यक्ति ने कोरोना टेस्ट तक नहीं करवाया। यहां तक कि किसी भी ग्रामीण ने कोविड-19 का वैक्सीन तक नहीं लिया है। हालांकि मुखिया मालिक दूबे व गांव के वार्ड ने लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया है। बावजूद किसी ने आज तक वैक्सीन नहीं लगवाया है।
जागरूकता और प्रचार-प्रसार की कमी
मनियर टुकड़ा गांव में अब तक कोरोना वैक्सीन किसी ने नहीं लगवाया है। इसका कारण जागरूकता का अभाव है। यहां स्वास्थ्य विभाग या प्रशासनिक स्तर की टीम गांव में पहुंच कर प्रचार-प्रसार व जागरूक नहीं किया है। ग्रामीणों का कहना है कि दरौली पीएचसी पर टीकाकरण के लिए जाने के लिए इन दिनों सरयू नदी पर बने पीपा पुल से 16 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना है। आने-जाने में परेशानी होती है। ग्रामीण अमलेश कुमार ने बताया कि महज दो किलोमीटर की दूर पर यूपी के बलिया जिले का मनियर पीएचसी है। जहां कुछ ग्रामीण टीकाकरण के लिए गए थे। लेकिन, यूपी का आधार कार्ड व स्थायी निवास का कोई प्रमाणपत्र नहीं होने से उन लोगो को टिका नहीं लगा। वार्ड सदस्य सरल यादव ने बताया कि ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाता है। प्रखंड से मास्क मिला था जिसे 100 घरों के बीच बांट दिया गया। अभी भी 50 घरों के लोगों के लिए मास्क की मांग प्रखंड कार्यालय से की गई है।
मनियर टुकड़ा में कच्चे शराब का धंधा जोरों पर
मनियर टुकड़ा गांव की भौगोलिक बनावट इस तरह है कि यह बिहार में होने के बाद भी बिहार से अलग है। कारण इस गांव की बसावट सरयू नदी के उस पार है। यहां जाने के लिए बरसात के दिनों में सड़क मार्ग से 120 किमी दूरी तय करनी पड़ती है। जिस वजह से इस गांव में छठे छमाही कभी कभार बिहार पुलिस आती जाती है। इससे दिन के उजाले में यहां के लोग कच्चे शराब का धंधा आसानी से दियारा इलाके में करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।