Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPeaceful Voting Achieved in Nautan with 46 9 Turnout for PACS Elections

नौतन में आठ पैक्स चुनाव में 46•9 प्रतिशत मतदान

नौतन में प्रखंड के आठ पैक्स चुनाव में 46.9 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचे और मतदान के दौरान कुछ बूथों पर हल्की बहस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 27 Nov 2024 11:30 AM
share Share
Follow Us on

नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड के आठ पैक्स चुनाव में 46•9 प्रतिशत मतदान हुआ। पहला चरण के चुनाव कडी सरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। किसी-किसी बूथो पर वोट डालने को लेकर समर्थकों के बीच तु-तु मै-मै भी हुई। सुबह नियत समय से बुथो पर मतदान शुरु हो गई। मतदाता मतदान करने के लिए सुबह ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। सुबह दस बजे तक मतदान करने के लिए मतदाताओं की लम्बी कतार लगी रही। दस बजे के बाद मतदाताओं की संख्या कम हो गई। पहली बार मतदान करने पहुंचे मतदाता वोट डालने के बाद काफी खुश दिखाई दिए। चुनाव को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी। सभी बूथों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की तैनाती की गई थी। वरीय पदाधिकारी चुनाव शुरु होते ही सभी बूथों का जायजा लेते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें