मैरवा में पैक्स चुनाव में हुआ 47 फीसदी मतदान
मैरवा में शुक्रवार को पांच पैक्स में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदान प्रतिशत 47% रहा। सुबह धीमी रफ्तार से शुरू हुआ लेकिन 12 बजे के बाद तेजी आई। मुड़ियारी और इंग्लिश पैक्स में सुबह सबसे ज्यादा...
मैरवा, एक संवाददाता। प्रखंड के पांच पैक्स में शुक्रवार को चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। कुल 47 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह में रफ्तार रही धीमी रही, लेकिन 12 बजे के बाद मतदान प्रतिशत तेजी आ गई। इंग्लिश में सुबह से ही महिलाएं कतार में खड़ी हो गई। वहीं बभनौली में सुबह मतदान का प्रतिशत कम रहा। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिला पुरुष मतदाता पहुंच कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सुबह 7 से 9 बजे के बीच सबसे ज्यादा वोटिंग मुड़ियारी और इंग्लिश पैक्स में हुई। इस समय सबसे कम बभनौली पैक्स में वोटिंग हुआ। वही 9 बजे के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओ की संख्या बढ़ गई। तीन बजे तक मुड़ियारी पैक्स में 52 प्रतिशत, सेवतापुर में 47 प्रतिशत, सेमरा में 40 प्रतिशत, इंगलिश में 41 प्रतिशत मतदान हुआ था। केंद्रों पर तैनात मजिस्ट्रेटों ने मतदाताओ से मोबाइल फोन वोटिंग कक्ष में नही ले जाने की अपील किया। जिला नोडल पदधिकारी रेयाज अहमद खान ने सेवतापुर, मुड़ियारी, सेमरा और इंग्लिश पैक्सो के मतदान केंद्रों में चल रहे वोटिंग कार्य का जायजा लिया। मुड़ियारी, सेवतापुर पैक्स के मतदाताओ में काफी उत्साह देखा गया।।अचानक डीएम मुकुल कुमार गुप्ता के पहुंचने की भनक लगने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित मतदान कर्मी सतर्क हो गए। मतदान खत्म होने तक मैरवा में 47 प्रतिशत मतदान हुआ। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस भी सक्रिय रही इस संबंध में बीडीओ धनंजय कुमार ने बताया की मैरवा में पांच पैक्स में 47 सभी मतदान हुआ है। मतदान के बाद कर्मी मतपेटिका को लेकर जीरादेई के महेंद्र हाइ स्कूल में पहुंच रहे है।पहुंच रहे है। मतगड़ना 30 नवंबर को जीरादेई के महेंद्र नाथ उच्च विद्यालय में होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।