ईद में असमाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर
बड़हरिया, एक संवाददाता।हत्या मामले में एसपी अमितेश कुमार ने की जांचहत्या मामले में एसपी अमितेश कुमार ने की जांचहत्या मामले में एसपी अमितेश कुमार ने की जांच

बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना परिसर में थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा के अध्यक्षता में रामनवमी, चैती छठ, ईद को लेकर शान्ति समिति की बैठक की गई। बैठक में माधोपुर, हरदोबरा, छका टोला ईदगाह के पास मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। रामनवमी के जुलुश पर चर्चा की गई। रामनवमी के जुलूस पर चौक- चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पर की तैनाती की जायेगी। बैठक में बीडीओ संदीप कुमार ने कहा कि सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए। सभी धर्म आपसी एकता और भाईचारे का संदेश देता है। वही थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने कहा कि असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने वालों पर कठोर करवाई की जाएगी। सीओ सरफराज अहमद ने कहा कि सभी लोग आपसी एकता के साथ पर्व मनाने की बात कही। चौक - चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जुलूस सहित अन्य गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। वही बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता महताब खान ने प्रशासन से चौक चौराहे सहित ईदगाहों पर पुलिस बल की तैनाती की मांग की। जाम ट्रैफिक पर भी मांग करते हुए कहा कि थाना चौक से होकर बाजार में जाने वाली सड़क को बैरिकेटिंग कर बंद करने की मांग की। जिससे रोजेदारों को किसी प्रकार के दिक्कत नहीं हो। मौके पर बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार बाल्मीकि, डिप्टी चेयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, महताब खान, सुनील चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष रिंकू तिवारी,सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, विजय कुमार, राजू यादव, गुड्डू सोनी, सूफी नौशाद, भृगुनाथ साह, मनाना अहमद, लियाकत अली, सोनू अली, केशव महतो सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।