Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPatna University Yoga Team Selected for All India Inter-Zonal Championship 2024-25

महिला पुरुष योग प्रतियोगिता के 14 सदस्यीय टीम में शामिल हुई सैयदा हसन

हसनपुरा, एक संवाददाता।हसनपुरा, एक संवाददाता। पटना विश्वविद्यालय द्वारा 14 सदस्यीय एक योग टीम 2024-25 के लिए ऑल इंडिया इंटर-ज़ोनल योगासन चैंपियनशिप में भाग लेने जा रही है, जहां लड़कों में 7 व लड़कियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 21 Dec 2024 12:50 PM
share Share
Follow Us on

हसनपुरा, एक संवाददाता। पटना विश्वविद्यालय द्वारा 14 सदस्यीय एक योग टीम 2024-25 के लिए ऑल इंडिया इंटर-ज़ोनल योगासन चैंपियनशिप में भाग लेने जा रही है, जहां लड़कों में 7 व लड़कियों में 7 सदस्य शामिल हैं। लड़कों की टीम में बिहार के अन्य जिलों से अखिलेश कुमार, रितिक कुमार, विकास कुमार, कुंदन कुमार, सन्नू राज, पवन कुमार, प्रभात कुमार शामिल हैं। जबकि लड़कियों की टीम में नेहा कुमारी, ज्योति प्रिया, सैयदा हया हसन, नेहा कुमारी, राखी कुमारी, राशी सिंह और सेजल राज शामिल है। पटना विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार अल्पसंख्यक समुदाय की छात्रा सैयदा हया हसन को चैंपियनशिप में विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। जो कि सीवान जिले के हसनपुरा निवासी स्व. डॉ. सैयद अबुल हसन की पोती और सैयद शकील हसन की पुत्री है। उसको 14 सदस्यीय टीम में चुने जाने से चाचा सैयद वेकार हसन उर्फ गुड्डू बाबू, सैयद इकबाल हसन, सैयद एहतराम हसन, सैयद वाहिद हुसैन, सैयद हसन अब्बास, नजफ अली, साबीर अली, अकबर हसन, अली हसनैन, मोहम्मद गाजी हसन आदि ने खुशी जाहिर की है। वहीं यह टीम पटना विश्वविद्यालय के टीम मैनेजर के साथ आई आई टी यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर में 22 दिसंबर को प्रस्थान करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें