Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPatients Face Inconvenience Due to Irregular OPD Operations at Siwan Hospital

ओपीडी के कई विभागों का नियमित संचालन नहीं

सीवान के सदर अस्पताल में ओपीडी के कई विभाग नियमित रूप से नहीं चल रहे हैं, जिससे मरीजों को इलाज के बिना घर लौटना पड़ रहा है। मानसिक रोग और सर्जरी विभाग में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को परेशानी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 17 Jan 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on

सीवान, निज प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में ओपीडी के कई विभागों का संचालन नियमित नहीं किया जा रहा है। विभागों के नियमित संचालन नहीं होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार अस्पताल आए मरीजों को इलाज के बगैर ही घर वापस लौटना पड़ रहा है। गुरुवार को भी मानसिक रोग व सर्जरी विभाग में डॉक्टर के नहीं होने से मरीज खाली हाथ वापस लौट गए। अस्पताल आए मरीजों का कहना था कि एक तरफ सरकार का दावा है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। लेकिन स्थिति इसके उलट है। अस्पताल में आने पर कई बार इलाज नहीं मिल पा रहा है और मरीजों को प्राईवेट अस्पतालों में जाना मजबूरी हो जा रही है। इन विभागों का नियमित संचालन नहीं बताया जाता है कि डॉक्टर के अभाव में ओपीडी के दंत, हड्डी, सर्जरी व मानसिक रोग विभाग का नियमित संचालन नहीं किया जाता है। दंत विभाग मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य दिन संचालन, हड्डी विभाग सप्ताह में गुरुवार व मंगलवार कुल दो दिन, मानसिक रोग विभाग का संचालन सप्ताह के मंगलवार व शुक्रवार दो दिन किया जाता है। वहीं, सर्जरी विभाग का भी कुछ ऐसा ही हाल है। दोपहर के तीन बजे तक 508 मरीजों ने कराया रजिस्ट्रेशन मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में संचालित ओपीडी में इलाज के लिए दोपहर के तीन बजे तक कुल 508 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें सभी विभागों के मरीज शामिल थे। एक दो विभागों को छोड़कर सभी विभागों में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मरीजों का इलाज किया। लक्षण के आधार पर मरीजों को उचित परामर्श के बाद दवाएं भी लिखीं गयीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें