सोमवार को भी बारह घंटे बाद मिली यात्रियों को गोरखपुर जाने के लिए ट्रेन
सीवान में हालात खराब हैं क्योंकि नियमित, क्लोन और स्पेशल ट्रेनों का संचालन सही से नहीं हो रहा है। यात्रियों को गोरखपुर जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी यात्रा निरस्त होने लगी।...

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर इन दिनों नियमित, क्लोन व स्पेशल ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा है। ट्रेनों के संचालन सही नहीं होने से यात्री परेशान नजर आ रहे हैं। सोमवार को भी गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारह घंटे लंबे अंतराल के बाद ही यात्रियों को देवरिया जंक्शन व गोरखपुर जाने के लिए ट्रेन मिल सकी। ट्रेनों का संचालन सही ढंग से नहीं होने के पीछे रेलवे लाइन का विस्तार होना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सीवान जंक्शन से गोररखपुर जंक्शन के लिए पहली ट्रेन अहले सुबह 2.15 बजे के करीब बरौनी से चलकर लखनऊ को जाने वाली गाड़ी संख्या 15203 लखनऊ-बरौनी रही। हालांकि, इस बीच रूट के भटनी जंक्शन के लिए ट्रेनों का आवागमन जारी रहा। इसके बाद दोपहर के 2 बजे के करीब दरभंगा जंक्शन से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जंक्शन के प्लेटफार्म पर पहुंची। ट्रेन के आने के साथ बोगियों में सवार होने के लिए यात्री दौड़-भाग करने लगे। वहीं, ट्रेनों के आने में हुई देरी के कारण कई यात्री अपनी यात्रा निरस्त कर दिए जबकि कई दूसरे विकल्पों के जरिए अपनी यात्रा पूरी की। कई दिनों से बनी है ऐसी ही समस्या बताया गया कि ट्रेनों के निरस्तीकरण, देरी व मार्ग परिवर्तन की समस्या सोमवार को ही नहीं रही। यात्रियों को ऐसी समस्या कई दिनों से है। प्रतिदिन की होने वाली इस तरह की समस्या के कारण अब धीरे-धीरे यात्रियों में नाराजगी पैदा होती दिखायी दे रही है। प्लेटफार्म नंबर तीन पर मौजूद कई यात्रियों का कहना था कि पहले से ही यात्रा निर्धारित होने के बाद अब पता चल रहा है कि रूट की ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। शादी समारोह में शामिल होने आए दूसरे शहरों के यात्रियों को वापस लौटने और शहरों से घर लौटने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ियों के निरस्त व मार्ग परिवर्तन का यह है कारण बताया गया कि गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण को लेकर स्थानीय रूट पर संचालित कई गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ा है। कई महत्वपूर्ण गाड़ियां निरस्त हैं तो कई परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं। रूट पर गाड़ियों के परिचालन में सुगमता और मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार व सुदृढ़ीकरण को लेकर डोमिनगढ़-गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण परियोजना के तहत गोरखपुर जंक्शन-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य, 27 अप्रैल से 03 मई तक नॉन इंटरलॉक कार्य व 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किए जाने के कारण गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ने की बात पहले ही रेलवे की ओर से बतायी गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।