पेज चार कोरोना

सीएचसी के चिकित्सक सहित ग्यारह संक्रमित हसनपुरा। प्रखंड में एक बार फिर कोरोना भयावह रूप बढ़ता दिख रहा है। जहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां तक कि सीएचसी के एक चिकित्सक की भी रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 18 April 2021 06:40 PM
share Share
Follow Us on

सीएचसी के चिकित्सक सहित ग्यारह संक्रमित

हसनपुरा। प्रखंड में एक बार फिर कोरोना भयावह रूप बढ़ता दिख रहा है। जहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां तक कि सीएचसी के एक चिकित्सक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस तरह से रविवार को पूरे प्रखंड में ग्यारह संक्रमित पाए गए हैं। इससे क्षेत्र में हड़कंप है। सीएचसी में रविवार को 32 रैपिड एंटीजन व 27 आरटीपीसीआर से सैंपल लिया गया था। जिसमें रैपिड एंटीजन कीट जांच में चार संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें एक सीएचसी के चिकित्सक, उसरी के लालनचक का एक, डिब्बी का एक व मंद्रौली का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं दूसरी रिपोर्ट आरटीपीसीआर द्वारा पटना से मिली है। जिसमें हसनपुरा से सात संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में मेरही से तीन, गायघाट से एक, शेखपुरा से एक, उसरी बुजुर्ग से एक, सहुली से एक शामिल है। बीडीओ डॉ. दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सभी संकमितों की ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है। जहां पॉजिटिव मिले है वहां बीस मीटर के दायरे में माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाया जायेगा। वहीं क्षेत्र के लोगों से वैक्सीनेशन लेने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें