मैरवा में पैक्स चुनाव में 19 हजार मतदाता करेंगे वोट
मैरवा में पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है, जिसमें 19,500 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 23 मतदान केंद्र और तीन नामांकन काउंटर बनाए जाएंगे। नामांकन 16 से 18 नवंबर तक होगा, जबकि मतदान 29...
मैरवा, एक संवाददाता। प्रखंड में पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है।सात पैक्स में 19 हजार पांच सौ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। चुनाव को लेकर 23 मतदान केंद्र के साथ तीन नामांकन काउंटर बनाया जायेगा। प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद निर्वाचन प्रक्रिया अंतिम चरण में है।पैक्स चुनाव के तीसरे चरण में प्रखंड में पैक्स का चुनाव होगा।जिसमे 16 से 18 तक नामाकन होगा।नामांकन पत्रों की जांच 19 और 20 को तो नाम वापसी 22 को होगा। मतदान 29 नवंबर को होगा। मैरवा प्रखंड में सात पंचायतो में हो रहे पैक्स चुनाव मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कबीरपूर पंचायत में पैक्स का गठन नहीं होने से चुनाव नहीं होगा।जानकारी के अनुसार प्रखंड में चुनाव के लिए 23 मतदान केंद्र बनाये गये है।जिसमे बभनौली पैक्स में 2930, बड़गांव में 1781,बड़कामांझा में 2629, मुड़ियारी में 2094, सेमरा में 1718 इंगलिश में 3367 मतदाताओ का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। तीसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड में नामांकन के लिए तीन काउंटर बनाये गये है. इस संबंध में बीडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।तीसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव 29 नवंबर को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।