Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPACS Elections Nomination Begins in Siwan Seven Candidates File Nominations

जियांय नगर परिषद के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए सिर्फ सात नामांकन

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मेगा शिविर में केसीसी ऋण का वितरण व नवीकरण कार्य किया जायेगा। सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अनुसार, मेगा शिविर में किसानों के लिए किसान क्रेटिड कार्ड प्राप्त करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 17 Jan 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान सदर प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन कार्य गुरुवार से शुरू हो गया। नामांकन के पहले दिन जियांय नगर परिषद के लिए प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए पहले दिन सिर्फ सात नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस क्रम में नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में रामवती देवी, विंदा देवी, मिथिलेश कुमार, मालती देवी, धर्मेन्द्र कुमार, दौलतिया देवी व सागर पासी शामिल हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नीतू प्रियदर्शनी गुप्ता ने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए 17 तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। 18 व 20 जनवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा व 22 जनवरी को नाम वापसी के बाद चुनाव की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद 29 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। नामांकन कार्य में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नीतू प्रियदर्शनी गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी संजय सिंह, शमीम अंसारी, शिशिर कुमार, पीर मोहम्मद अंसारी व केशव कुमार मौजूद थे। इधर, सीवान सदर प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों के साथ उनके समर्थकों की भीड़ जमी रही। नामांकन कार्य को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें