पैक्स चुनाव की संवीक्षा कार्य पूरा , चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशी
सिसवन में पैक्स चुनाव की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 नवंबर है। प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, जबकि बीडीओ ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा अंतिम चरण में है। कुछ...
सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव की सरगर्मी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। गुरुवार को संवीक्षा का कार्य खत्म होने के बाद 23 नवंबर तक नाम वापसी होगी। लेकिन, प्रत्याशी अपने चुनाव- प्रचार में जुट गए हैं। धीरे-धीरे मतदाताओं को अपनी ओर करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे। बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि संवीक्षा का कार्य अंतिम चरण में है। एक प्रत्याशी द्वारा जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है। इसलिए, उनका नामांकन रद्द हो सकता है। लेकिन, अन्य सभी लोगों का नामांकन पत्र सही पाया गया है। प्रखंड कार्यालय से मिली संख्यात्मक रिपोर्ट के अनुसार, प्रखंड में सामान्य पुरुष में 36 व महिला में 31, पिछड़ा वर्ग में पुरुष में 10 व महिला में 07, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष में 16 व महिला में 9, अनुसूचित जाति जनजाति में पुरुष वर्ग में 11 व महिला में 07 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। कुछ लोगों को छोड़ दे तो अमूमन सदस्य निरविरोध निर्वाचित होंगे। सिसवा कलां, बखरी, चैनपुर, घुरघाट, रामपुर गंगपुर सिसवन में कुछ पदों के लिए चुनाव होगा। बीडीओ का कहना है बीडीओ ने बताया कि बीईओ चंद्रभान सिंह जेएसएस सुशील कुमार के देख-देख में नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई है। 23 तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है, जो नाम वापसी होगी, उसके बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।