सीमावर्ती बूथों बनेंगे ड्राप गेट और होगी मजिस्ट्रेट की तैनाती
सीवान में पैक्स चुनाव के लिए 38 बूथ बनाए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने सीमावर्ती पंचायतों के लिए भी बूथों को चिन्हित किया है। नदी मार्ग के किनारे स्थित बूथों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, जहां अतिरिक्त पुलिस...
सीवान। प्रखण्ड मुख्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर जहां 38 बूथों को बनाया गया है। वही कई सीमावर्ती पंचायतों के लिए भी स्थानीय प्रशासन ने बूथों को चिन्हित किया है। जहां नदी मार्ग के किनारे पड़ने वाले पंचायतों और बूथों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। यूपी के सटे सीमावर्ती क्षेत्र में सोहगरा, श्रीकरपुर, डरैला, बाजिदही, पाण्डेय गुंडी, ताली बुजुर्ग, ग्यासपुर, मैरिटार, शामिल हैं। वही नदी मार्ग से जुड़े हुए बूथों में सोहगरा घाट, सोनहुला घाट, श्रीकरपुर घाट, धर्मपुर घाट, मेहरौना घाट, लक्ष्मीपुर घाट, गोहरुआ घाट, गुठनी घाट, योगियाडीह घाट, तिरबलुआ घाट, ग्यासपुर घाट शामिल है। इन सभी सीमावर्ती इलाकों के बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।