पैक्स चुनाव: प्रखंड के 12 पंचायतों के लिए नामांकन की तैयारी पूर्ण
पचरुखी में 12 पंचायतों के लिए दूसरे चरण के पैक्स चुनाव का नामांकन 13 से 16 नवंबर तक होगा। इसके बाद 17-18 नवंबर को स्कूटनी और 20 नवंबर को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। मतदान 26 नवंबर को होगा और...
पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के 12 पंचायतों में होने वाले दूसरे चरण के पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। 13 से 16 नवंबर तक प्रखंड मुख्यालय में नामांकन का कार्य होना है। तत्पश्चात 17 व 18 नवंबर को स्कूटनी, 20 नवंबर को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करेंगें। जिसके बाद 26 नवंबर को मतदान के साथ ही 27 नवंबर को मतगणना का कार्य होना तय है। बतादें कि 26 नवंबर को प्रखंड के 12 पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष के भाग्य का फैसला होना है। जिन पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष के पद पर चुनाव होना है। उसमें भटवलिया, बिन्दुसार, महुआरी, भरतपुरा, तरवारा, सहलौर, सुरवाला, उखई, जसौली, पिपरा, पपौर व सरौती पंचायत के पैक्स शामिल है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सहकारिता वैभव शुक्ल ने बताया कि 12 पंचायतों में दूसरे चरण में पैक्स का चुनाव होना है। जिसको लेकर नामांकन की तैयारियां अंतिम चरण में है। नामांकन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी। इस दौरान नामांकन कक्ष में प्रत्याशी, प्रस्तावक और गवाह के ही प्रवेश की अनुमति होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।