Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानPAC Elections Preparations Inspection of Polling Booths and Schools in Hasanpura

बीडीओ ने मतदान केंद्रों के अलावा स्कूलों की जांच की

हसनपुरा, एक संवाददाता।वार को की गई। यह जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने किया, जो कि उसरी बुजुर्ग के अलावा गायघाट व हसनपुरा नगर पंचायत के विद्यालयों में बने बूथों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 3 Nov 2024 02:52 PM
share Share

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के आठ पंचायतों में आगामी होने वाले पैक्स चुनाव को ले विभिन्न बूथ केंद्रों का जांच के अलावा विद्यालयों का जांच शनिवार को की गई। यह जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने किया, जो कि उसरी बुजुर्ग के अलावा गायघाट व हसनपुरा नगर पंचायत के विद्यालयों में बने बूथों का किया गया। इस दौरान स्कूलों का भी जांच किया गया। बीडीओ ने बताया कि आगामी 1 दिसम्बर को हो रहे आठ पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर 25 मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां सभी बूथों का भौतिक सत्यापन के दौरान निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया है।वहीं बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जहां सत्यापन के दौरान मूलभूत सुविधाएं में भवन की स्थिति, रास्तों की जांच, बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि का किया गया। बता दें कि पियाउर, गायघाट, सहुली, मन्द्रापाली, फलपुरा, हरपुर कोटवा, लहेजी व उसरी खुर्द में चौथे चरण में आगामी 1 दिसम्बर 2024 को पैक्स का चुनाव होना है। मौके पर प्रखंड कर्मियों के अलावा पुलिस बल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें