दूसरे दिन सीवान सदर में अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन
सीवान सदर प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन कार्य चल रहा है। जियांय नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए उपेन्द्र कुमार यादव का नामांकन एकमात्र है, जिससे उनकी निर्विरोध जीत की संभावना है। अन्य...
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान सदर प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन कार्य चल रहा है। नामांकन के अंतिम दिन जियांय नगर परिषद पैक्स के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए एक व प्रबंध कार्यकारिणी के लिए एक सदस्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ उपेन्द्र कुमार यादव द्वारा एक मात्र नामांकन पर दाखिल किए जाने से उनका निर्विरोध चुने जाने की संभावना जताई जा रही है। बहरहाल, इससे पहले जियांय नगर परिषद के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए पहले दिन सात नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। दो दिनों में विभिन्न पदों के लिए कुल नौ नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद अब नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी व नाम वापसी की प्रक्रिया होनी बाकी है। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीतू प्रियदर्शनी गुप्ता ने बताया कि नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद अंतिम रूप से कुल 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। 18 व 20 जनवरी को मतपत्रों की स्क्रूटनी व नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गई है। नाम वापसी के बाद चुनाव की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जायेगा। बीडीओ ने बताया कि सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में नामांकन का पर्चा दाखिल करने के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया था, वहीं, पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। मौके सहायक निर्वाची पदाधिकारी संजय सिंह, समीम अंसारी, शिशिर कुमार, पीर मोहम्मद अंसारी, केशव कुमार मौजूद थे। जियांय नगर परिषद के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए सात नामांकन सीवान सदर प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर पहले दिन जियांय नगर परिषद के लिए प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए पहले दिन सिर्फ सात नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस क्रम में नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में रामवती देवी, विंदा देवी, मिथिलेश कुमार, मालती देवी, धर्मेन्द्र कुमार, दौलतिया देवी व सागर पासी शामिल हैं। सीवान सदर प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों के साथ उनके समर्थकों की भीड़ जमी रही। नामांकन कार्य को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।