Onion Cultivation Techniques and Management Discussed at State-Level Seminar प्याज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए संगोष्ठी, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsOnion Cultivation Techniques and Management Discussed at State-Level Seminar

प्याज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए संगोष्ठी

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। हत्या मामले में एसपी अमितेश कुमार ने की जांचहत्या मामले में एसपी अमितेश कुमार ने की जांचहत्या मामले में एसपी अमितेश कुमार ने की जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 28 March 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
प्याज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए संगोष्ठी

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्याज की उन्नत उत्पादन तकनीक एवं कटाई उपरांत प्रबंधन को लेकर प्रखंड के कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी का गुरुवार को समापन हो गया। इसका आयोजन एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत किया गया। संगोष्ठी के दूसरे दिन गुरुवार को राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एनएचआरडीएफ) के केन्द्र प्रभारी डॉ. एच एम सिंह ने प्याज में लगने वाले रोग- बीमारियों से बचाव एवं इसके रख- रखाव के बारे बताया। इसे अपनाकर किसान अधिक उपज प्राप्त कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एनएचआरडीएफ मोटे अनाज मक्का की खेती को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा। इस संगोष्ठी को कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र प्रसाद, कृषि अभियंता ई. कृष्ण बहादुर छेत्री, सरिता कुमारी ने संबोधित किया। उन्होंने किसानों को नकदी फसल प्याज व अन्य सब्जियों की खेती कर आमदनी को बढ़ाने के गुर सिखाए। समापन के अवसर पर मौजूद किसानों के बीच सब्जियों के बीजों के किट का वितरण किया गया। इस किट में मूली, तरबूज, मिर्च, टमाटर, प्याज, धनिया, भिंडी सहित दस सब्जियों के बीज शामिल हैं। मौके पर पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी, बीज वितरक अरविन्द कुमार सिंह, किसान कुंदन कौशल, अरविन्द कुशवाहा, महिला किसान ललिता देवी, सरस्वती देवी, रिंकी देवी व अन्य किसान थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।