ओलंपियाड परीक्षा को लेकर छात्रों में रहा उत्साह
सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के गुरुकुल शिक्षा निकेतन माधोपुर टरेनवां व नरेंद्र एडू वैली नयागांव चैनपुर में शनिवार को ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित की गई। हिंदुस्तान अखबार की ओर से आयोजित इस...
सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के गुरुकुल शिक्षा निकेतन माधोपुर टरेनवां व नरेंद्र एडू वैली नयागांव चैनपुर में शनिवार को ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित की गई। हिंदुस्तान अखबार की ओर से आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को चेहरे पर प्रसन्नता व उत्साह देखा गया। दोनों विद्यालयों के लगभग 100 से ऊपर छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए। प्राचार्य अंशु कुमार सिंह व गुरुकुल शिक्षा निकेतन के अश्विनी सिंह ने कहा कि इस परीक्षा से बच्चों को आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता कैसे मिलेगी की सिख मिलेगा। इस इस परीक्षा से बच्चों में सृजनात्मक व मानसिक सीख तो मिलेगी ही उनका विकास भी होगा। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।