हसनपुरा में लोगों ने नई उम्मीदों के साथ किया नए साल का स्वागत
हसनपुरा, एक संवाददाता।हसनपुरा, एक संवाददाता। नव वर्ष 2025 नई उम्मीदें और नई हसरतों की खुशी के बीच सोमवार की अहले सुबह से ही लोगों ने अपने-अपने तरीके से नए साल के पहले दिन की शुरूआत की। वही मंगलवार की...
हसनपुरा, एक संवाददाता। नव वर्ष 2025 नई उम्मीदें और नई हसरतों की खुशी के बीच सोमवार की अहले सुबह से ही लोगों ने अपने-अपने तरीके से नए साल के पहले दिन की शुरूआत की। वही मंगलवार की बीती रात कई जगह पर लोगों ने नए साल का जश्न भी मनाया। जहां युवाओं से लेकर बच्चे तक डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। वहीं, नगर पंचायत के अरंडा, हसनपुरा व उसरी बुजुर्ग सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में भी कई जगह युवाओं ने डीजे पर नाच गाकर नव वर्ष का जश्न मनाया। रात को जैसे ही घड़ी में 12 बजे तो लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने एक - दूसरे से हाथ मिलाकर और गले मिलकर नए साल की बधाई दी। बधाई देने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। लोगों ने फोन कॉल, वीडियो कॉल और मैसेज के माध्यम से भी शुभकामनाएं दी। व्हाट्सएप और फेसबुक सहित सोशल मीडिया की तमाम साइट्स पर दिनभर बधाई के संदेशों का दौर चलता रहा। इससे नव वर्ष की संध्या और दूसरे दिन भी मोबाइल फोन का नेटवर्क व्यस्त रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।