शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बन रहे दो नए फीडर
सीवान में एक नम्बर फीडर से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं के लिए नए 11 केवी फीडर का निर्माण अंतिम चरण में है। इससे शहर में बिजली की आपूर्ति और व्यवस्थित होगी। नए फीडर की वजह से फॉल्ट आने पर पूरे शहर की बिजली...
सीवान, कार्यालय संवाददाता। शहर के एक नम्बर फीडर से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में काफी राहत मिलने वाली है। तरवारा मोड़ स्थित न्यू पावर हाउस से दाहा नदी तक नए 11 केवी के फीडर का निर्माण अंतिम चरण में है। वहीं जल्द ही एक दूसरे नए अस्पताल फीडर का भी निर्माण शुरू होनेवाला है। इसके पूरा होने के बाद शहर में बिजली आपूर्ति और अधिक व्यवस्थित हो जाएगी। यह नया फीडर फाल्ट आने की स्थिति में पूरे शहर की बिजली बंद करने की आवश्यकता को खत्म करेगा। फिलहाल, शहर में किसी भी स्थान पर फाल्ट आने पर पूरे फीडर की बिजली बंद करनी पड़ती है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नए फीडर के निर्माण से इस समस्या का समाधान होगा। बिजली कटौती व मेंटनेंस के दौरान भी यह फीडर सहायक सिद्ध होगा। सुबह में शुरू होता है नए फीडर निर्माण का कार्य 11 केवी के नए फीडर का निर्माण कराने के लिए बिजली कंपनी सुबह में छह बजे से काम शुरू करती है। यह काम दिन के एक बजे के करीब चलता है। शहरी सहायक विद्युत अभियंता शिव शंकर सिंह ने बताया कि भीड़-भाड़ से बचने के लिए सुबह में काम शुरू किया जाता है। इससे काम करने में परेशानी नहीं होती है। साथ ही, खतरे की संभावना भी नहीं रहती है। ठंड के मौसम में बिजली मंटेंनेस का कार्य पूरा कर लिए जाने से गर्मी के मौसम में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने में कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा नए फीडर का कार्य शहर में 11 केवी नए फीडर निर्माण अब अंतिम चरण में चल रहा है। शहरी सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि कार्य को लगभग पूरा कर लिया गया है। कुछ काम बचा है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने 11 केवी नए फीडर निर्माण के निर्माण में सहयोग की अपील की है। फीडर का निर्माण करने को लेकर अभी - चार- पांच दिनों का समय और लगेगा। इसके बाद से पूरी तरह से काम हो जाएगा। इसके बाद लोगों को अनवरत बिजली की आपूर्ति होने में कोई समस्या नहीं रह जाएगी। अभी शहर में आठ फीडर से होती है बिजली सप्लाई सीवान शहर में अभी आठ बिजली के फीडरों से स्पलाई की जाती है। लेकिन एक नंबर फीडर पर तरवारा मोड़ से लेकर मुख्य शहर के बाजार, असपताल क अलावा आसपास के गांवों का भी बोझ था। इसकारण, लोगों को गर्मी के दिनों में बिजली की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए एक नंबर फीडर के लिए तरवारा मोड़ से लेकर दाहा नदी तक नया फीडर बना दिया जा रहा है, ताकि लोगों को कहीं भी फॉल्ट आने पर जल्दी से उसका निराकरण कर प्रमुख व्यवसायिक केंद्र , सरकारी प्रतिष्ठानों में बिजली की आपूर्ति नहीं बाधित की जा सके। अगर बिजली सेवा में खराबी भी हो तो जल्दी सुधार कर लिया जाए। अस्पताल फीडर का भी हटेगा बोझ नया फीडर निर्माण पूरा हो जाने के बाद सदर अस्पताल के नाम से एक नया फीडर ही बना दिया जाएगा। इसको चालू कर दिए जाने स एक नंबर फीडर पर से इस एरिया का भी भार कम हो जाएगा। इसको दूर कर दिए जाने से वोल्टेज की भी समस्या का भी समाधान होगा। लोगों को एसी आदि चलाने में वोल्टेज की समस्या आड़े नहीं आएगी। इसका काम भी सात दिनों के बाद शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।