लापरवाही पर चिकित्सा पदाधिकारी ने किया शो काज
बड़हरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया है। जच्चा के पति ने शिकायत की कि प्रसव के समय वहां कोई उपस्थित नहीं था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार...
बड़हरिया। प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में प्रसव के दौरान लापरवाही बतरने वाली जीएनएम से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने स्पष्टीकरण पूछा है। साथ ही,उन्होंने लापरवाही की जांच के लिए जांच टीम गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि लापरवाही पायी जाती है,तो कार्रवाई की जायेगी। विदित हो कि प्रखंड के शफी छपरा के ललन राम की पत्नी मीना देवी को प्रसव होने वाला था व वह प्रसव गृह में भर्ती थी। जच्चा के पति ललन राम व उसकी बेटी निशा कुमारी का आरोप है कि प्रसव के दौरान वहां कोई नहीं था। हालांकि जीएनएम डॉली कुमारी ने बताया कि वह सूई देकर हाथ धोने गयी थी,तभी प्रसव हो गया। उसके बाद इसकी शिकायत ललन राम व अन्य ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।