Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsNEEMA Delegation Meets Civil Surgeon to Discuss Rights of AYUSH Doctors in Siwan

नीमा के प्रतिनिधिमंडन ने सीएस को सामेकित आयुष चिकित्सकों की सूची सौंपी

सीवान में नेशनल इन्टीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवासन प्रसाद से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आयुष चिकित्सकों की अधिकारों की सूची दी और फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 18 Jan 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नेशनल इन्टीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन सीवान के चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवासन प्रसाद से शुक्रवार को मिला। एसोसिएशन के सचिव डॉ. केडी रंजन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन को सामेकित आयुष चिकित्सकों की सूची व राज्य द्वारा प्रकाशित सोविनियर दिया, जिसमें आयुष चिकित्सकों के अधिकार व कार्य के संदर्भ में केन्द्र सरकार व एनसीआईएम, बिहार सरकार, देशी चिकित्सा विभाग, आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रकाशित राजपत्र, नोटिफिकेशन, आदेश फलक व अन्य नियमावली शामिल है। प्रतिनिधिमंडल को सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि फर्जी चिकित्सक व गैर पंजीकृत नर्सिंग होम अवैध रूप से नहीं चलेगा, उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। किसी भी पंजीकृत चिकित्सक व मान्यता प्राप्त चिकित्सकों को परेशान नहीं किया जायेगा। आयुष विधा के चिकित्सक अपने मानक व नियमानुसार चिकित्सा करें। वहीं सचिव डॉ. केडी रंजन ने कहा कि आयुष चिकित्सकों के समर्थन में संगठन है। नीमा संगठन जिले मे इस अभियान का सकारात्मक सहयोग कर रहा है। जिससे फर्जी चिकित्सकों व अवैध नर्सिंग होम की पहचान में मदद मिल रही है, उन पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण चिकित्सा व्यवस्था के मूल आधार आयुष चिकित्सक हैं। वर्तमान समय में सरकार के लगभग सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अपनी अनवरत सेवा देने का कार्य कर रहे है। इनकी योग्यता व कुशलतापूर्वक कार्य से सरकार भी अवगत हो चुकी है। ऐसी परिस्थितियों मे इन्हें परेशान करना प्रशासन के लिए उचित नहीं है। इनके हक व हकुक के लिए नीमा हमेशा संघर्ष करते रहा है व आगे भी जारी रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. आर के गुप्ता नीमा के राज्य सचिव व सदस्यडॉ. एस एस गुप्ता शामिल थे।सिविल सर्जन को जिले के सभी प्रखंडों मे सहयोग के लिए नीमा के सदस्यों ने आश्वासन भी दिया। वहीं शीघ्र ही पूरे जिले के आयुष चिकित्सकों की लिस्ट सिविल सर्जन व प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौपने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें