पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर कैंडल मार्च
बड़हरिया, एक संवाददाता ।लगाम में हुए आतंकी हमला पर पूरे देश में आक्रोश है। शहीद हुए भारतीय लोगों के आत्मा के शांति के लिए कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है। इसके तहत प्रखंड के चाडी बाजार पर आतंकी हमले के...

बड़हरिया, एक संवाददाता । पहलगाम में हुए आतंकी हमला पर पूरे देश में आक्रोश है। शहीद हुए भारतीय लोगों के आत्मा के शांति के लिए कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है। इसके तहत प्रखंड के चाडी बाजार पर आतंकी हमले के खिलाफ कैंडिल मार्च निकाला गया। डॉ अशरफ अली ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी हमला पूरे देश को गमगीन कर दिया है। पूरे देश में मर्माहत है। सरकार दोषियों के चिन्हित कर कठोर से कठोर सजा दे। डॉ अशरफ अली सामाजिक कार्यकर्ता शमशेर अली उर्फ शेरा भाई के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला गया। मार्च चांडी बाजार से होकर भेलपुर मोड़ के पास जाकर शहीदों को श्रंद्धाजलि दी गई। इसमें बड़हरिया विधान सभा पूर्व प्रत्यासी डॉ अशरफ अली, मुखिया पति इम्तेयाज अहमद अंसारी, प्रो वीरेंद्र यादव शमशेर अली उर्फ शेरा, पूर्व प्राचार्य सुरेश यादव, अर्जुन यादव, रंजन श्रीवास्तव, नौशाद अली, छोटन श्रीवास्तव, राम शर्मा, जितेंद्र राम आडवाणी, नीतीश साह, शोभा साह, मुमताज अली, नौशाद अली, सलीम अंसारी, अख्तर अंसारी, राजू यादव, रोहित कुमार, अरुण कुमार, लाल बहादुर, शशि कुमार, पप्पू यादव, शैलेश कुमार, अजीत कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।