विकास में नैनो साइंस व पर्यावरण के लिए रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण : वीसी
सीवान के डीएवी पीजी कॉलेज में रसायन विज्ञान पर राष्ट्रीय सेमिनार शुरू हुआ। उद्घाटन में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति ने नैनो विज्ञान और रसायन विज्ञान की सतत विकास में भूमिका को बताया। इस सेमिनार...
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शाहर के डीएवी पीजी कॉलेज के वैद्यनाथ प्रसाद सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार मंगलवार से शुरू हुआ। राजय सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी काउंसिल द्वारा संपोषित सतत विकास के लिए रसायन विज्ञान में रिसेंट ट्रेंड्स विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन पहले दिन विधिवत रूप से किया गया। सेमिनार का विषय रिसेंट ट्रेंड्स इन केमिकल साइंस फॉर सस्टेनेबल डेवलेपमेंट है। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जय प्रकाश विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी ने कहा कि सतत विकास में नैनो साइंस, नैनो टेक्नोलॉजी व शुद्ध पर्यावरण के लिए रसायन विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका है। अपने ऑनलाइन संबोधन में कुलपति ने राष्ट्रीय सेमिनार को शिक्षकों व शोध छात्रों के लिए काफी उपयोगी बताया। डीएवी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. केपी गोस्वामी ने कहा कि इस सेमिनार से साइंस के छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा। रिसोर्स पर्सन के रूप में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के प्रो. रतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान दौर में विज्ञान व प्रौद्योगिकी के माध्यम से हम सतत विकास को बढ़ावा दे सकते हैं। रिसोर्स पर्सन के रूप में कृषि एवं तकनीकी संस्थान,अयोध्या के साइंटिस्ट डॉ. योगेंद्र प्रसाद भारती ने कहा कि रसायन विज्ञान के तहत शोध की अनेक संभावनाएं हैं। शोध व नवाचार को प्रोत्साहित कर मानव जाति का संरक्षण जारी रखा जा सकता है। इधर, राष्ट्रीय सेमिनार के तकनीकी सत्र में एनवायरनमेंटल साइंस, एग्रीकल्चर केमिस्ट्री, एनवायरनमेंटल टेक्नोलॉजीज, रोल ऑफ नैनो मैटीरियल, नैनो सेंसर्स, नैनो पेस्टीसाइड्स, नैनो यूरिया इन एग्रीकल्चर साइंस आदि विषयों पर चर्चा-परिचर्चा हुई। इस सत्र में एएनडी यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, अयोध्या के रिटायर्ड प्रो. सह वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रवि प्रकाश मौर्य, शुगर केन रिसर्च इंस्टीट्यूट, सिरोही के साइंटिफिक अफसर डॉ. योगेंद्र प्रसाद भारती, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली के एसोसिएट प्रो. डॉ. रतीश कुमार ने अपनी बात रखी। इस मौके पर जेपीयू में जूलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रीता कुमारी, डीएवी पीजी कॉलेज के केमेस्ट्री विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. पतिराम पांडेय, प्रो. रविन्द्रनाथ पाठक, डीएवी पीजी कॉलेज के प्रो. शमशाद अहमद खान, प्रो. चंद्रभूषण सिंह, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. रुचिका जरयाल, प्रो. धनंजय यादव, प्रो. इमरान खान, प्रो. पवन कुमार, प्रो. जयकिशोर साहनी, डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रो. रेयाज हसन ,प्रो. अरविंद कुमार, डॉ. अली इमाम, डॉ. रवि कुमार व डॉ. संजय कुमार, जे पी विवि के अकादमिक सेल के इंचार्ज प्रोफेसर रामनाथ प्रसाद, डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, प्रो. धर्मेन्द्र यादव समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।