Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsNational Lok Adalat in Siwan Resolves 55 Criminal Cases Efficiently

राष्ट्रीय लोक अदालत में 22 वर्ष पुराना विवाद पांच मिनटों में सुलझा

सीवान विधि संवाददाता। सिविल कोर्ट परिसर सीवान में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक बेंच संख्या ग्यारह के न्यायिक पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह की बेंच ने 55 आपराधिक मामलों का निष्पादन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 11 May 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत में 22 वर्ष पुराना विवाद पांच मिनटों में सुलझा

सीवान विधि संवाददाता। सिविल कोर्ट परिसर सीवान में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक बेंच संख्या ग्यारह के न्यायिक पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह की बेंच ने 55 आपराधिक मामलों का निष्पादन किया गया। इसमें जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के 22 वर्ष पुराने मारपीट के मामले को 5 मिनट में सुलझा दिया गया। मालूम हो कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सीवान के द्वारा सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह स्थानीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।

जिला जज ने अपील की कि सुलह व समझौता के आधार पर मामलों का निष्पादन कराया जाता है। वहीं, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सुलह व समझौता के आधार पर मामलों का निशुल्क निष्पादन कराकर अनावश्यक मुकदमे बाजी से बचें। मौके पर एसपी अमितेश कुमार, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार, अष्टम अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश शशि भूषण कुमार ,प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी विकास कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी कमलेश कुमार एसीजेम दो अभिषेक कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शंभू दत्त शुक्ला, अधिवक्ता ईश्वर चंद महाराज, डिफेंस अधिवक्ता बलवंत कुमार, समेत सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा सुलह एवं समझौता के आधार पर मामलों के निष्पादन के लिए तेरह न्यायिक बेंच बनाए गए थे। बेंच संख्या एक पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार, बैंच संख्या दो पर अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार, बैंच संख्या तीन पर अष्टम अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश शशि भूषण कुमार, बेंच संख्या चार पर एसीजेएम दो अभिषेक कुमार, बेंच संख्या पांच पर एसीएजेम तीन मनोज कुमार ,बैंच संख्या छह पर सब जज हेमंत कुमार, बैंच संख्या सात पर एसीजेएम चार बबीता कुमारी बेंच संख्या आठ पर एसीजेएम आठ, बैंच संख्या नौ पर एसीजेएम पाच रवि कुमार, बेंच संख्या दस पर एसडीजेएम सुरभि सिंघानिया,बेंच संख्या ग्यारह पर प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, वही बैंच संख्या बारह पर प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी अजय कुमार मिश्रा ,वही बैंच संख्या तेरह पर प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी शुभम कुमार के द्वारा सुलह व समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में उमड़ी पक्षकारों की भीड़ सीवान। सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को सभी विषयों पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत मे चिलचिलाती धूप व उमस भरे मौसम के बावजूद भी पक्षकारों की भीड़ सुबह से ही सिविल कोर्ट परिसर में उमड़ पड़ी थी।अपने- अपने मामलों के निष्पादन कराने के लिए पक्षकारों में गजब का उत्साह देखा जा रहा था। न्यायालय खुलते ही पक्षकार अपने-अपने मामले से संबंधित न्यायिक बेंच की तलाश कर रहे थे। वही न्यायालय कर्मियों के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में आए पक्षकारों को उनके मामले से संबंधित बेंच तक पहुंचाने का काम किया जा रहा था। वही पीएलबी पक्षकारों का नोटिस देखकर उनके बेंच तक पक्षकारों को पहुंचाने में सहयोग कर रहे थे। न्यायिक बेंच के द्वारा मामलों के निष्पादन कर देने के बाद पक्षकारों में काफी उत्साह देखा गया। मुकदमे बाजी से छुटकारा पाकर पक्षकारों के चेहरे पर काफी खुशी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें