Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsNasha Mukti Bharat Abhiyan Brahma Kumaris Organize Awareness Program

नशे सेवन छोड़ने को लेकर लोगों को किया जागरूक

महाराजगंज में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीके राजीव धवन ने बताया कि युवा उम्र में नशा शुरू करने का कारण प्यार की कमी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 4 Jan 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on

महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में गुरुवार को देर संध्या नशा मुक्त भारत अभियान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माउंट आबू से पहुंचे बीके राजीव धवन ने कहा कि ज्यादातर लोग कम उम्र में ही नशे का सेवन शुरू कर देते हैं, क्योंकि उन्हें प्यार कम मिलता है। इसलिए स्वयं से प्यार करना सीखें। प्रतिदिन सुबह अपनी हौसला आफजई करें। ऐसा महसूस करें कि मुझे परमात्मा ने विशेष कार्य के लिए चुना है। स्वयं भगवान मेरा साथी है। ऐसा समझने से सदा आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। सदा इस नशे में रहें कि मैं ईश्वर की संतान हूं। तो किसी भी प्रकार के बुरे नशे से बचे रहेंगे। उन्होंने कहा कि नशा जीवन में मजा नहीं बल्कि सजा दिलाने वाला गुप्त शत्रु है। जिसे आज का मानव अपना दोस्त समझ रहा है। इस समाज को ऐसे शत्रु से बचाना है तो मनुष्य के अंदर छिपी हुई अच्छाइयों को पहचानना होगा। जिसमें राजयोग अति कारगर सिद्ध हुआ है। जिस किसी ने इसे अपने जीवन में धारण किया है। वह मनुष्य दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाता है। समाज के उत्थान में एक अहम भूमिका अदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के कई गांवों और मोहल्ले में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया चलाया जा रहा है। स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच आजीवन नशा मुक्त रहने की सलाह दी जा रही है। मौके पर बीके शोभा बहन, बीके निप्पू वहन, बीके जितेंद्र कुमार सहित सभी बीके भाई बहन थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें